Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोगड़िया बोले, राममंदिर निर्माण को संसद में बनाएंगे कानून

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 04:20 AM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अब राम मंदिर निर्माण पर चर्चा नहीं होगी। इसके लिए संसद में कानून बनाएंगे।

    तोगड़िया बोले, राममंदिर निर्माण को संसद में बनाएंगे कानून

    हरिद्वार, [जेएनएन]: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अब राम मंदिर निर्माण पर चर्चा नहीं होगी। इसके लिए संसद में कानून बनाएंगे। साथ ही संत समाज के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण होगा। 

    उदासीन कासणी नारायाण में विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक में उन्होंने कहा कि अब संत समाज के नेतृत्व में होगा राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौ हत्या करने वाले को मृत्युदंड की व्यवस्था की जाएगी। 

    उन्होंने कहा कि गो हत्या को लेकर संतो की आवाज बेकार जाया नहीं जाएगी। इसके लिए कड़े प्रावधान बनाए जाएंगे। संतों की आवाज को हिन्दू समाज उठाएगा। 

    बैठक में छुआछूत मुक्त भारत, समरस, समृद्ध, सबल हिंदू समाज बनाने के संकल्प की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। इसमें हिंदू समाज की रक्षा के लिए मंदिरों, घरों और संस्थाओं के दरवाजे खुले रखने, हिंदू समाज के सभी घटकों को मंदिर में प्रवेश और दर्शन कराने, गांव की श्मशान भूमि, जल प्राप्त करने का तालाब, कुंआ, नल सभी के लिए उपलब्ध कराने की सहमति बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सचिवों को नए सिरे से बांटे दायित्व

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, शिकायत को उन्हें भी करें ट्वीट

    यह भी पढ़ें: आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कांग्रेस पर किया पलटवार