Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के हत्‍यारे को कानून ने दी जो सजा, पिता को नहीं आई रास; बनाया प्‍लान और उतार दिया मौत के घाट

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:21 PM (IST)

    Ankit Murder मेरठ में हुई अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक ग्रामीण ने चार लाख की सुपारी में हत्या कराई है। हत्यारों को चार हजार रुपये की रकम एडवांस में दी गई थी । इस हत्याकांड के दो आरोपित अभी फरार है।

    Hero Image
    Ankit Murder: बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए कराई गई अंकित की हत्या. Jagran

    संवाद सहयोगी, जागरण मंगलौर । Ankit Murder: दो दिन पूर्व झबीरण गांव में हुई अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक ग्रामीण ने चार लाख की सुपारी में हत्या कराई है। हत्यारों को चार हजार रुपये की रकम एडवांस में दी गई थी। इस हत्याकांड के दो आरोपित अभी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि झबीरण जट निवासी अंकित चौधरी का शव 20 फरवरी की सुबह गांव के श्मशान घाट के पास कूड़े के ढेर पर खून से सना हुआ मिला था। अंकित चौधरी नवंबर में जमानत पर आया था। वह गत वर्ष जून में ग्राम कुरड़ी निवासी कपिल सैनी की हत्या के आरोप में जेल गया था।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में 188 हेक्टेयर वनों पर चला दी गई जेसीबी, CAG Report से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    चार लाख रुपए की दी थी सुपारी

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंकित चौधरी की हत्या करने के लिए संजय सैनी निवासी कुरडी के द्वारा दीपांशु, विकास, अमन और रोहित नामक युवकों चार लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। जिसमें से चार हजार रुपये उन्हें एडवांस में दिए गए थे।

    पुलिस ने अंकित हत्याकांड के आरोपित विकास कुमार उर्फ विक्की निवासी ग्राम कुरडी, दीपांशु निवासी ग्राम थीथकी गोपाली थाना देवबंद जिला सहारनपुर उप्र और साजिशकर्ता संजय सैनी निवासी ग्राम कुरड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।

    हत्‍याकांड से पर्दा उठाने वाली टीम को इनाम

    पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो चाकू और मृतक का जैकेट बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली टीम को आईजी रेंज ने 15 हजार एवं एसएसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।

    यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट से सामने आई उत्‍तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की धांधली, बिना मंजूरी खर्च कर डाले 607.09 करोड़

    कांवड़ पटरी नहर पटरी किनारे पर बेहोश मिला कांवड़िया

    बहादराबाद : हरिद्वार से अपने गंतव्य को जा रहे शिवभक्त धनौरी तिरछा पुल के पास बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया, होश आने पर उसे अपने गंतव्य को रवाना किया।

    धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कावड़ यात्रा के चलते शिवभक्त सुमित निवासी हरियाणा धनौरी तिरछे पुल के पास बेहोश हालत में मिला। पुलिस द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया, फिर उसे होश में आया। उसे भोजन पानी दिया गया।

    कुछ देर बाद शिवभक्त को अपने गंतव्य को रवाना किया। उन्होंने बताया कि पुलिस कावड़ यात्रा के चलते चेतक पुलिसकर्मी अजब राणा व होमगार्ड प्रशांत को शिवभक्त धनौरी तिरछे पुल के पास बेहोश हालत में मिला था।