कारोबारी के घर में घुसकर चोरों ने उड़ाया हजारों का माल Haridwar News
रामनगर में चोरों ने कारोबारी के घर से हजारों का माल साफ कर दिया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
रुड़की, जेएनएन। रामनगर में चोरों ने कारोबारी के घर से हजारों का माल साफ कर दिया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी महेंद्र सेतिया कारोबारी हैं। इनके बेटे का कमरा प्रथम तल पर है। गर्मी अधिक होने के चलते उनका बेटा और पुत्रवधु नीचे के कमरे में सो गए। पहले तल के कमरे की उन्होंने बाहर से कुंडी लगा दी। रात को किसी समय चोर मौका पाकर मकान के अंदर दाखिल हुए।
चोर प्रथम तल पर बने कमरे में पहुंच गए। चोरों ने कमरे का कोना-कोना खंगाला। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से नकदी और जेवरात समेत करीब 30 हजार रुपये का माल साफ कर दिया। माल समेटने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए।
चोरी का पता उन्हें सुबह लगा। इस पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गंगनहर कोतवाली के एसएसआइ देवराज शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों को चिह्नित करने के प्रयास चल रहे है।
माइक्रोवेव खरीदने के नाम पर 87 हजार ठगे
ओएलएक्स पर माइक्रोवेव खरीदने के नाम पर एक ठग ने 87 हजार रुपये ठग लिए। अकाउंट से पैसे निकलने पर ठगी का पता चला। गंगनहर कोतवाली के संजय गांधी कॉलोनी निवासी एक महिला ने माइक्रोवेव बेचने के लिए उसे ओएलएक्स पर डाला था।
इस पर एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। व्यक्ति ने स्वयं को सैन्यकर्मी बताया और अपनी कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। आरोपित ने बताया कि वह माइक्रोवेव का भुगतान गूगल पे से करेगा। इसके बाद वह माइक्रोवेव ले जाएगा।
इसके बाद उक्त व्यक्ति ने गूगल पे से भुगतान न होने का झांसा दिया। उसने कुछ रुपये डालने के लिए कहा। व्यक्ति की बातों में आकर महिला ने अकाउंट संबंधी जानकारी उसे दे दी। इसके बाद महिला के अकाउंट से 87 हजार रुपये निकल गए। उसके बाद से ठग का मोबाइल भी बंद है।
यह भी पढ़ें: फौजी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर की धोखाधड़ी, पुलिस से की शिकायत
98 हजार लेकर भेजी मोबाइल की डमी
भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर निवासी हाफिज इस्लाम ने उपभोक्ता फोरम को ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है। बताया कि उसने ऑनलाइन 98 हजार रुपये आइफोन आर्डर किया था। डिलीवरी घर पर आई तो हाफिज इस्लाम को पता चला कि पेकिंग में आइफोन के बजाय मोबाइल की डमी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।