हेलमेट पहले युवक ने बढ़ाया मेलमिलाप, करने लगा कंधे की मालिश; उसके बाद जो हुआ बुलानी पड़ी पुलिस
रुड़की में ठगों ने दुकानदारों और एक महिला को सम्मोहित कर चेन और कुंडल उड़ा लिए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार को बातों में उलझाकर उसकी चेन गायब कर दी गई। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर उसके कुंडल ठग लिए गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गिरोह की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। शहर में अलग अलग जगहों पर दुकानदार और महिला को सम्मोहित कर ठगों ने चेन और कुंडल हड़प लिये। पुलिस ने शिकायत मिलने पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा विहार कालोनी निवासी राकेश मोहन ठकराल की रामनगर चौक पर रितु इलेक्ट्रिक नाम से दुकान है। बुधवार को वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे उनकी दुकान पर एक बाइक सवार युवक आया। युवक ने सिर पर हेलमेट लगा रखा था। बाइक सवार युवक हेलमेट उतारे बिना ही दुकान के अंदर दाखिल हुआ।
इससे पहले की वह कुछ समझ पाते युवक ने कारोबारी के पांव छूए। इसके बाद वह दुकान में बैठ गया और उनसे मेल मिलाप बढ़ाने लगा। कुछ देर बाद वह उनके कंधे की मालिश करने लगा। इसी दौरान उसने कारोबारी के गले से सोने की चेन साफ कर दी। जिस समय यह घटना हुई।
दुकानदार को इसका पता तक नहीं चल पाया। युवक ने कारोबारी को अपनी बातों में उलझाये रखा। इसके बाद वह कुछ सामान लाने की बात कहकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद उन्हें इसका पता चला। इस बावत पुलिस से शिकायत की है। पुलिस कैमरे खंगाल रही है।
वहीं दूसरा मामला सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगर निगम पुल के पास हुआ। यहां पर एक महिला अपने बेटे के साथ सामान लेने के लिए आई थी। दो युवक वहां पर आये और उनके साथ बात करने लगा। दोनों युवकों ने महिला के बेटे केा बातों में उलझा लिया। वह पुल की रेलिंग पर बैठे रहे। उन्होंने घर पर कोई दैवीय प्रकोप बताते हुए अगरबत्ती जलाकर पूजा करने का नाटक किया।
साथ ही महिला को सम्मोहित कर उसके कानों से कुंडल निकलवा लिये। इसके बाद वहां से फरार हो गये। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम ने युवकों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वहीं दोनों घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह होने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।