Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tatkal Ticket Booking: तत्काल ई-टिकट बुक करने के नियम में बदलाव, अब ये है नया तरीका

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:55 PM (IST)

    Tatkal Ticket Booking रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया है। व्यक्तिगत ई-टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य है जबकि काउंटर पर मोबाइल नंबर और ओटीपी देना होगा। बुकिंग के पहले 30 मिनट व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए आरक्षित हैं। हरिद्वार से फिरोजपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है और देहरादून-चार्लापल्ली समर स्पेशल के फेरे बढ़ाए गए हैं।

    Hero Image
    Tatkal Ticket Booking: तत्काल ई-टिकट बुक करने को आधार कार्ड अनिवार्य. Concept

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार । तत्काल ट्रेन टिकटों का लाभ आम आदमी और व्यक्तियों को मिले इसके लिए रेलवे ने तत्काल योजना में संशोधन किया है। अब व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल ई-टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है। रेलवे काउंटर पर तत्काल बुकिंग के लिए यात्रियों को मोबाइल नंबर और ओटीपी प्रदान करना होगा। जिसके सफल प्रमाणीकरण के बाद तत्काल टिकट तैयार हो जाएगा। यह व्यवस्था 15 जुलाई से लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट केवल व्यक्तिगत आनलाइन उपयोगकर्ताओं और स्टेशनों पर पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) काउंटर से टिकट बुक करने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होंगे।

    मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेवल्स एजेंट और अधिकृत एजेंसियां आधे घंटे बाद टिकट बुक कर सकती हैं। यानी ट्रेवल्स एजेंट एसी क्लास में साढ़े दस बजे से और नान एसी के लिए साढ़े ग्यारह बजे के बाद तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। व्यक्तिगत आनलाइन उपयोगकर्ता और विंडो टिकट उपयोगकर्ता एसी के लिए 10 से 10.30 बजे तक और नान एसी के लिए 11 से 11.30 बजे तक टिकट बुक कर सकते हैं।

    हरिद्वार-फिरोजपुर के लिए 19 जून से साप्ताहिक ट्रेन

    ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से सीमित अवधि के लिए हरिद्वार से फिरोजपुर और फिरोजपुर से हरिद्वार के लिए साप्ताहिक ट्रेन संचालित की जाएगी। डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि फिरोजपुर कैंट से 18 जून से (प्रत्येक बुधवार) जबकि हरिद्वार- फिरोजपुर 19 जून से (प्रत्येक गुरुवार) चलेगी।

    हरिद्वार से फिरोजपुर के लिए ट्रेन दोपहर पौने तीन बजे रवाना होगी। जो देर रात 12 बजकर 35 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। वहीं फिरोजपुर से ट्रेन रात 10.40 पर रवाना होगी। अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला, राजपुरा, पटियाला, नबहा, धुरी, बरनाला, रामपुरा, बठिंडा, कोटकपुरा, फरीदकोट स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है।

    देहरादून-चार्लापल्ली समर स्पेशल के फेरों में विस्तार

    हरिद्वार: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को देहरादून- चार्लापल्ली और चार्लापल्ली-देहरादून के बीच संचालित समर स्पेशल के फेरों में विस्तार किया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दोनों गाड़ियों में तीन-तीन फेरों का संचालन विस्तार किया गया है। बताया कि चार्लापल्ली-देहरादून 10, 17 और 24 जून को जबकि गाड़ी संख्या 07078 देहरादून- चार्लापल्ली को 12, 19 और 26 जून को संचालित किया जाएगा।