हरिद्वार तंत्र-मंत्र से धोखाधड़ी करने वाले तांत्रिक गुरु-चेला गिरफ्तार, देते थे बुरी शक्ति भगाने का झांसा
हरिद्वार में तंत्र-मंत्र से इलाज का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तांत्रिक गुरु और उसके चेले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर की एक महिला की शिकायत पर तांत्रिक विक्रम और उसके चेले संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि दोनों ने कई परिवारों को बुरी शक्ति भगाने का झांसा देकर ठगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जासं, हरिद्वार। तंत्र-मंत्र से इलाज का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तांत्रिक गुरु-चेला गिरफ्तार किए गए हैं।
ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी एक महिला ने शनिवार को तांत्रिक विक्रम और उसके चेले संदीप निवासीगण लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
दोनों ने ज्वालापुर क्षेत्र में कई परिवारों को तंत्र-मंत्र से बुरी शक्ति भगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, जानकी देवी निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि एक पंपलेट के जरिये तांत्रिक विक्रम से उनकी मुलाकात हुई थी। विक्रम ने खुद को जैतपुर लक्सर का निवासी बताया। उन्होंने अपनी पारिवारिक समस्या बताई तो उसने घर आने के लिए कहा। एक दिन तांत्रिक विक्रम अपने एक चेले संदीप के साथ उनके घर आया। समस्या सुनकर बताया कि घर पर किसी बुरी शक्ति का साया है।
अभी तुम्हारे भाई की मौत हुई है, अगला नंबर तुम्हारे पति का है। शैतानी शक्ति बहुत जल्द तुम्हारे पति को अपने साथ ले जाएगी। तांत्रिक की बातें सुनकर जानकी घबरा गई और उपाय पूछने के बाद समय-समय पर तांत्रिक विक्रम और उसके चेले संदीप को पैसे देती रही। आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर करीब एक लाख रुपये हड़प लिए। लेकिन परिवार की समस्या पहले जैसे ही रही।
बताया कि उनके घर आने जाने वाले लोकेश राणा निवासी सीतापुर ज्वालापुर से 35 हजार रुपये, योगेन्द्र कुमार से 30 हजार रुपये, विमला, दया और बेबी से 20-20 हजार, धन्नो से 22 हजार, विक्रम से 40 हजार, अमरदीप से 28 हजार रुपये लेकर हड़प लिए। उनके परिवार में भी बुरी शक्ति का प्रभाव बताया।
कार्य सम्पन्न होने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उन्होंने विक्रम और संदीप संपर्क किया तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर उन्होंने प्रेत आत्माएं, पिशाचनी भेजकर कुल का विनाश कराने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।