Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:10 PM (IST)
मंगलौर में एक व्यापारी के बेटे से सुनील राठी के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने खुद को जेल से बोलने वाला सुनील राठी बताया और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी के परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। मंगलौर के एक कारोबारी के बेटे से कुख्यात सुनील राठी के नाम से मोबाइल पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगे जाने से कारोबारी का परिवार दहशत में है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस आरोपित का नंबर ट्रेस कर रही है। मंगलौर कस्बा के मौहल्ला सरावज्ञान निवासी एक कारोबारी के बेटे के मोबाइल पर 25 अगस्त शाम को एक फोन आया। फोन करने वाले खुद को सुनील राठी बताया। उसने बताया कि वह जेल से बोल रहा है। उसने कारोबारी के बेटे से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद उसने फोन काट दिया।
इसके अगले दिन 26 अगस्त दोपहर को फिर से कारोबारी के बेटे के मोबाइल पर फोन आया। उसने फिर खुद को सुनील राठी बताते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दो बार फोन आने पर कारोबारी के बेटे ने पिता को मामले से अवगत कराया।
सुनील राठी के नाम से फोन आने की जानकारी मिलने पर कारोबारी का परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद कारोबारी और उसके बेटे ने पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वास्तव में सुनील राठी ने जेल से फोन किया है या फिर उसका नाम लेकर किसी ने शरारत की है।
प्रभारी निरीक्षक शांतिकुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।