Haridwar: रक्षाबंधन पर छोटे भाई से नाराज बहन खुदकुशी करने पहुंची, पुलिस ने बचाया
हरिद्वार में रक्षाबंधन के दिन एक 15 वर्षीय लड़की भाई से नाराज़ होकर आत्महत्या करने के लिए गंगा नहर पहुंच गई। पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया। पूछताछ में पता चला कि भाई-बहन के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग की और परिवार को बुलाकर उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रक्षाबंधन पर जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा करने का वचन ले रही थीं, उसी समय ज्वालापुर में एक नाबालिग भाई-बहन के बीच मामूली कहासुनी एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई। 15 वर्षीय बहन अपने भाई से नाराज होकर गंगनहर में कूदकर खुदकुशी करने पहुंच गई। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया। काउंसलिंग के बाद स्वजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को एक किशोरी प्रेमनगर आश्रम पुल के पास खड़ी थी। काफी देर खड़े रहने पर आस-पास मौजूद रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस किशोरी को समझाबुझा कर अपने साथ ले आई।
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि छोटे भाई से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। जिससे वह नाराज होकर घर से निकल आई और प्रेमनगर आश्रम पुल से गंगा में कूदने का मन बना रही थी। पुलिस ने स्वजनों को कोतवाली बुलाया और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराते हुए आवश्यक हिदायत दी। वहीं, किशोरी की काउंसलिंग करते हुए समझाया गया कि जीवन में कितनी भी मुश्किल आए, ऐसा कदम उठाने के लिए सोचना भी नहीं चाहिए।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश् का निवासी है और सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में किराये के मकान में रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।