Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: रक्षाबंधन पर छोटे भाई से नाराज बहन खुदकुशी करने पहुंची, पुलिस ने बचाया

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:09 PM (IST)

    हरिद्वार में रक्षाबंधन के दिन एक 15 वर्षीय लड़की भाई से नाराज़ होकर आत्महत्या करने के लिए गंगा नहर पहुंच गई। पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया। पूछताछ में पता चला कि भाई-बहन के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग की और परिवार को बुलाकर उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

    Hero Image
    परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। Concept

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रक्षाबंधन पर जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा करने का वचन ले रही थीं, उसी समय ज्वालापुर में एक नाबालिग भाई-बहन के बीच मामूली कहासुनी एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई। 15 वर्षीय बहन अपने भाई से नाराज होकर गंगनहर में कूदकर खुदकुशी करने पहुंच गई। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया। काउंसलिंग के बाद स्वजनों के सुपुर्द किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, शनिवार को एक किशोरी प्रेमनगर आश्रम पुल के पास खड़ी थी। काफी देर खड़े रहने पर आस-पास मौजूद रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस किशोरी को समझाबुझा कर अपने साथ ले आई।

    पूछताछ में किशोरी ने बताया कि छोटे भाई से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। जिससे वह नाराज होकर घर से निकल आई और प्रेमनगर आश्रम पुल से गंगा में कूदने का मन बना रही थी। पुलिस ने स्वजनों को कोतवाली बुलाया और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराते हुए आवश्यक हिदायत दी। वहीं, किशोरी की काउंसलिंग करते हुए समझाया गया कि जीवन में कितनी भी मुश्किल आए, ऐसा कदम उठाने के लिए सोचना भी नहीं चाहिए।

    ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश् का निवासी है और सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में किराये के मकान में रहता है।