नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक ने फंदे में लटक कर दी जान, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
रुड़की के एक नशा मुक्ति केंद्र में वसीम नामक 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार सुबह सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी में हुई। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। सीओ नरेंद्र पन्त ने बताया कि मृतक बांदा रोड कोतवाली रुड़की का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार सुबह की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर रवाना हो रही है।
सीओ नरेंद्र पन्त ने बताया कि मृतक का नाम वसीम (29) पुत्र करीब उर्फ कल्लू निवासी बांदा रोड कोतवाली रुड़की है। उन्होंने बताया कि घटना सुबह 6 और 7 के बीच की है उन्होंने बताया कि मृतक सुबह के समय शौचालय में गया था इसी दौरान उसने अपने लोअर के नाडे से बीम में लटके तार पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया तथा जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।