Move to Jagran APP

मुठभेड़ में गोली लगने से सब इंस्पेक्टर और बदमाश घायल

हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच हुर्इ मुठभेड़ में एक बदमाश समेत सब इंस्पेक्टर घायल हो गया।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 18 May 2018 04:40 PM (IST)Updated: Fri, 18 May 2018 09:50 PM (IST)
मुठभेड़ में गोली लगने से सब इंस्पेक्टर और बदमाश घायल

हरिद्वार, [जेएनएन]: लक्सर मार्ग पर गुरुवार देर रात बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलने पर एक बदमाश और एक इंस्पेक्टर घायल हो गया। पुलिस और सीआइयू टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल इंस्पेक्टर व बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने शुक्रवार दोपहर कनखल थाने में पत्रकार वार्ता कर पूरी घटना का पर्दाफाश किया।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे मुकेश पुत्र प्रेमनाथ निवासी गणपति धाम, फेस-2 कनखल ने जगजीतपुर पुलिस चौकी पर सूचना दी कि लक्सर मार्ग पर दो बदमाश तमंचे के बल पर उससे बाइक और पर्स लूटकर फरार हो गए हैं। सिटी कंट्रोल रूम से यह सूचना वायरलैस पर प्रसारित होते ही एसओ कनखल ओमकांत भूषण टीम सहित बदमाशों की तलाश में जुट गए। जगजीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने वायरलैस पर बताया कि दो बदमाश उन्हें देखकर जमालपुर की तरफ भागे हैं।

सूचना पर सीआइयू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट भी टीम के साथ बदमाशों की तलाश में कॉबिंग करने लगे। जमालपुर जियापोता मार्ग पर संयुक्त टीम ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर ली। लडख़ड़ाकर गिरने पर बदमाश बाइक छोड़कर खेत में भाग निकले। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोली सीआइयू निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के हाथ में लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। एक गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। 

आनन फानन में घायल बदमाश और सीआइयू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल मनोज कत्याल सहित तमाम पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाश पथरी थानाक्षेत्र के गांव नसीरपुर कलां के रहने वाले हैं। जावेद पुत्र इकरार निवासी नसीरपुर कलां के पैर में गोली लगी है। उसके साथी कुलदीप पुत्र बाबूराम को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल इंस्पेक्टर व बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दोनों के खिलाफ जिले भर में दर्ज मुकदमें

मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए जावेद और कुलदीप के खिलाफ जिले भर में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पथरी थाने में दोनों के खिलाफ वन अधिनियम से लेकर बलवा, घर में घुसकर मारपीट, धमकी और भगवानपुर में जावेद के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज चला आ रहा है। पूछताछ में उन्होंने जोधपुर राजस्थान में भी लूट की वारदात कुबूल की है। इस बारे में राजस्थान पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है।

टीम में ये रहे शामिल 

टीम में सीआइयू प्रभारी प्रदीप बिष्ट, एसओ कनखल ओमकांत भूषण, जगजीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र, कांस्टेबल अनिल, दीवान सिंह व जसविंद्र और सीआइयू कांस्टेबल हरवीर, नरेंद्र, शशिकांत व विवेक शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: हत्या करने जा रहे तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पति ने डंडे से हमला कर पत्नी का सिर फोड़ा

यह भी पढ़ें: महिला ने खोली पोल तो जलाकर कर दी थी हत्या, अब मिली ये सजा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.