युवा महोत्सव में छात्राओं ने दिखाए प्रतिभा के रंग
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के पहले दिन छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुतियो देकर समा बांधा।
जागरण संवाददाता, रुड़की : मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के पहले दिन छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुतियो देकर समा बांधा। युवा महोत्सव का उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाना है।
मंगलवार को मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा और मनीषा बत्रा ने रिबन काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद अतिथियों ने छात्राओं की ओर से विभिन्न विषयों पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं से उनके बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने गायन व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। महोत्सव में मेहंदी, केश सज्जा, फेस पेंटिग, नेल आर्ट, कोलॉज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फैंसी ड्रेस, एकल एवं सामूहिक नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सभी विजेताओं को इनर व्हील क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं महाविद्यालय की अव्वल रही छात्रा आयशा, अंकिता सिंह, नेहा चंद्रा, आफरीन, मीनू, सुरभि, वर्णिका, रिधिमा शर्मा, कीर्ति पाल और वंशिका त्यागी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधक जे सिंह, शशि कपूर, प्राचार्य अमिता श्रीवास्तव, अंजू कपूर, डॉ. अनुपमा वर्मा, नीरा पाहवा आदि उपस्थित रहे। इन छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
मेहंदी प्रतियोगिता में कुमकुम प्रथम, आशु पटेल द्वितीय व भूमि तृतीय स्थान पर रही। केश सज्जा में यशिका प्रथम, प्रियंका द्वितीय व नेहा तृतीय, फेस पेंटिग में सानिया बानो प्रथम, अफसरी द्वितीय व नेहा तृतीय, नेल आर्ट में शालिनी रावत प्रथम, नीलम द्वितीय व प्रीति तृतीय रही। जबकि कोलॉज में रिया सिंह प्रथम, महरीन द्वितीय व इफत तृतीय, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में दीपशिखा प्रथम, तन्नु द्वितीय व अफसरी तृतीय, फैंसी ड्रेस में अंक्षी गौर प्रथम, सानिया बानो द्वितीय व अतिया तृतीय, सामूहिक नृत्य में दीक्षा सिंह समूह प्रथम, शालिनी समूह द्वितीय व लक्ष्मी समूह तृतीय, एकल नृत्य में तन्नु प्रथम, शिवानी द्वितीय व अंक्षी गौर तृतीय और गायन में सबिया प्रथम, मरियम द्वितीय और अफशा तृतीय रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।