Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: सिलक्यारा सुरंग मे फंसे मजदूरों की सलामती के लिए खानपुर के एक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने की प्रार्थना

    By Anoop kumar singhEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 01:06 PM (IST)

    Uttarkashi Tunnel Accident उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 15 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने की प्रार्थना करते हुए नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रार्थना सभा में हाथ जोड़कर उनकी सलामती की दुआ की। प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग सिलक्यारा में 12 नवंबर दीपावली के दिन मालवा आने से वहां काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे।...

    Hero Image
    सिलक्यारा सुरंग मे फंसे मजदूरों की सलामती के लिए छात्र छात्राओं ने की प्रार्थना

    संवाद सूत्र, खानपुर। Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 15 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने की प्रार्थना करते हुए नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रार्थना सभा में हाथ जोड़कर उनकी सलामती की दुआ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग सिलक्यारा में 12 नवंबर दीपावली के दिन मालवा आने से वहां काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे। घुप अंधेरे में 15 दिन से फंसे मजदूरों के जल्द बाहर आने के लिए कालेज प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय प्रांगण के मंदिर में विराजमान विद्या की देवी मां सरस्वती से हाथ जोड़कर उनकी सलामती तथा सिलक्यारा ऑपरेशन सफल होने की प्रार्थना की।

    यह भी पढ़ें- Guru Nanak Jayanti 2023: राज्यपाल गुरमीत ने गुरु पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में टेका मत्था, मजदूरों के सकुशल निकलने की कामना

    इस अवसर पर सुरेश चंद कवटियाल,बलराम गुप्ता ,प्रमोद शर्मा ,रविंद्र कुमार ,मीनू यादव, डॉक्टर पंकज चौहान, डॉक्टर पारस चौधरी ,मुकेश कुमार, सविता धारीवाल ,संजय गुप्ता, बबीता देवी ,सुधारानी ,नूतन, रूबी ,डॉक्टर रंजना, सोमेंद्र पवार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, अशोक कुमार, सुंदर, बृजपाल ,जावेद शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें - नवयुग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, भाकपा माले के राज्य सचिव बोले- कंपनी की वजह से आधे महीने से सुरंग में कैद हैं 41 मजदूर