हरिद्वार में तूफान संग बारिश का कहर, पेड़ गिरने से रास्ता बंद; ट्रेनों का संचालन प्रभावित
बुधवार को हरिद्वार में तूफान और बारिश ने तबाही मचाई। शहर और ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। रोड धर्मशाला के पास नीम का पेड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अंधड़ और वर्षा के चलते भीमगोड़ा काली मंदिर के समीप रेलवे ट्रेक पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। शताब्दी, नैनी जनशताब्दी समेत आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुयी। इससे यात्रियों को असुविधा हुयी। शाम 4.40 पर बाधित हुआ ट्रैक शाम 6.40 पर सुचारू हुआ। तब जाकर यात्रियों ने राहत महसूस की।
बुधवार शाम साढ़े चार बजे अंधड़ और वर्षा शुरू हुयी। इसके चलते कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर धराशायी हो गए। हरिद्वार-देहरादून रेलखंड के भीमगोड़ा के समीप लाइन पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। देहरादून और ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आने वाली गाड़ी संख्या 12091 नैनी जनशताब्दी, 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, 14609 ऋषिकेश-माता वैष्णोदेवी कटरा हेमकुंट एक्सप्रेस जहां-तहां खड़ी रही।
वहीं 54341 सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर और 07077 चर्लापल्ली-देहरादून समर स्पेशल हरिद्वार स्पेशन पर करीब एक घंटे खड़ी रहीं। शाम सात बजे ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुयी। गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस मोतीचूर में खड़ी रही। शाम 06 बजकर 50 मिनट पर क्षतिग्रस्त ओएचई की मरम्मत के बाद ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया गया।
स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि अंधड़ और वर्षा के चलते भीमगोड़ा काली मंदिर के पास ट्रैक पर पेड़ गिरने और ओएचई क्षतिग्रस्त होने के चलते रेलखंड पर दो घंटे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।
धमाके के साथ टूटा हाईटेंशन लाइन का तार
रायवाला : बीएचईएल हरिद्वार उपकेंद्र से ऋषिकेश को जाने वाली 2,32000 हजार की हाईटेंशन लाइन का तार खांडगांव रायवाला में टूट कर कई घरों के ऊपर गिर गया। तेज धमाके के साथ तार गिरा तो ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे रायवाला क्षेत्र में देर रात तक बिजली गुल रही।
दरअसल, क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे बिजली कड़कने के साथ तेज वर्षा हुई। इस दौरान खांडगांव के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा। ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज धमाका सुनाई दिया और हाइटेंशन लाइन की टूटकर गिर गयी।
गनीमत रही कि तुरंत ही आपूर्ति ठप हो गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह तार राकेश धनै, देवेंद्र नेगी, मुल्तान भवन, शंकर दयाल धनै, विजेंद्र चौहान सहित कई लोगों के मकान के ऊपर गिरी। जिससे लोग भयभीत हो उठे।
ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै ने इसकी सूचना ऊर्जा व पारेषण निगम के अधिकारियों को दी। वहीं पारेषण निगम की टीम ने मौका मुआयना किया। पिटकुल के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से इंसुलेटर व तार टूटा है। लाइन को दुरूस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से अक्सर इस तरह की घटना हो जाती है। तुरंत ही लाइन ट्रिप होने से खतरे वाली कोई बात नहीं होती।
रायवाला क्षेत्र में बिजली गुल
हाईटेंशन लाइन का भारी भरकम तार घरेलू लाइन के ऊपर गिरा हुआ है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के मुताबिक गिरे हुए तार हटाने के बाद ही एचटी लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू हो पाएगा। बिजली आपूर्ति बहाल होने में चार से पांच घंटे लग सकते हैं।
तीर्थनगरी में दिनभर बदला मौसम
ऋषिकेश: तीर्थनगरी में दिनभर मौसम बदलता रहा। सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके साथ ही उमस भी लोगों को परेशान करती रही। दोपहर करीब बारह बजे हल्की बूंदा-बांदी हुई। कुछ देर बाद बूंदा-बांदी थम गई और धूप निकल गई। इसके बाद दो बजे तक कभी धूप तो कभी हल्की बारिश हुई। शाम करीब साढ़े चार बजे घने बादल छाए और करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।