Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारूपकार की लिखित परीक्षा सकुशल सम्पन्न, उत्तराखंड के 23 केंद्रों पर की गई थी आयोजित

    By Manish kumarEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 05:40 PM (IST)

    राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) की ओर से रविवार को मानचित्रकार/मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन हरिद्वार नैनीताल (हल्द्वानी) और देहरादून जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा दो सत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया।

    Hero Image
    उत्तराखंड के 23 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई राज्य लोक सेवा आयोग के प्रारूपकार परीक्षा

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) की ओर से रविवार को मानचित्रकार/मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन हरिद्वार, नैनीताल (हल्द्वानी) और देहरादून जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई।

    3100 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

    परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया। 77 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 9,588 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 6488 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 3100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 67.33 रहा। द्वितीय सत्र में 9,588 अभ्यर्थियों में से 6443 अभ्यर्थी उपस्थित और 3145 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 67.20 रहा।

    यह भी पढ़ें - Tehri Garhwal: देहरादून में अगले महीने होगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, तेजी से चल रही तैयारियां; देश-विदेश से आएंगे निवेशक

    यह भी पढ़ें - Almora News: नर्सिंग महासंघ की बैठक में 1400 नर्सिंग स्टाफ पदों पर जल्द भर्ती की मांग; अधिकारियों की कमी भी होगी दूर