Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी कूद में नर्गिस और मुकुल रहे प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 06:42 PM (IST)

    खेल महाकुंभ के तहत सोमवार को कोर कालेज के मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 14 से 21 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं ने दमखम दिखाया। लंबी कूद में मुकुल और नर्गिस प्रथम स्थान पर रहे जबकि सुधांशु व अंजलि द्वितीय और गौरव व अंजलि तृतीय रहे।

    Hero Image
    लंबी कूद में नर्गिस और मुकुल रहे प्रथम

    संवाद सहयोगी, रुड़की: खेल महाकुंभ के तहत सोमवार को कोर कालेज के मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 14 से 21 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं ने दमखम दिखाया। लंबी कूद में मुकुल और नर्गिस प्रथम स्थान पर रहे, जबकि सुधांशु व अंजलि द्वितीय और गौरव व अंजलि तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में मुकुल सैनी व इकरा प्रथम, पीयूष सैनी व तानिया द्वितीय और शिवम और देविका तृतीय रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल महाकुंभ में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में कोर कालेज आफ इंजीनियरिग रुड़की में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने संयुक्त रूप से की। प्रतियोगिताओं में 14, 17 और 21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। ब्लाक और न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं कराकर उन खिलाड़ियों को भी सामने आने का मौका मिलता है, जिन्हें अवसर की जरूरत होती है। जिला युवा कल्याण अधिकारी वृहद जोशी और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंकरियाल ने भी विचार रखे। कोर कालेज आफ इंजीनियरिग रुड़की के निदेशक डा. बीएम सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा संचारित करता है। उन्हें अपनी प्रतिभाएं दिखाने का मौका ऐसे आयोजनों से मिलता है। प्रतियोगिता के गोला फेंक (21 आयु वर्ग) में सिद्धार्थ चौधरी और तनीषा राघव प्रथम, वंश और संध्या गिरि द्वितीय और प्रबल प्रताप और अनन्या अरोड़ा तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ (21 आयु वर्ग) में अमन जोशी व पायल प्रथम, विकेश कुमार व कनिका त्यागी द्वितीय और सागर व लवलीन यादव तृतीय रहे। इसी आयु वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में शुभम कुमार व पायल प्रथम, अमन जोशी व कनिका त्यागी द्वितीय और गौरव कुमार व अंजलि तृतीय स्थान पर रहे। 14 आयु वर्ग के गोला फेंक में रिहान चौधरी व तन्नु शिखा प्रथम, आदित्य व नंदिनी द्वितीय और वंश व समीक्षा तृतीय रहे। 14 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में मुकुल सैनी व इकरा प्रथम, पीयूष सैनी व तानिया द्वितीय और शिवम व देविका तृतीय रहे। इसी आयु वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में शिवम व आराधना प्रथम, पीयूष सैनी व देविका द्वितीय और हिमांशु व मानसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, खंड विकास अधिकारी एसपी थपलियाल, खेल समन्वयक अंजेश, राजीव कुमार शर्मा, रविराज, संजय वत्स, प्रदीप कुमार, समीर शर्मा, राजेंद्र सैनी, पंकज त्यागी, पूनम अरोड़ा, हेमा भारद्वाज, श्रद्धा शर्मा आदि मौजूद रहे।