Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के जंगल में मिला तोप का गोला, मचा हड़कंप

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 18 Nov 2017 10:39 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के भगवानपुर के एक गांव के जंगल में एक किसान के खेत से तोप का गोला (ऑर्टलरी गन सैल) बरामद किया है। इससे गांव में हड़कंप मच गया।

    गांव के जंगल में मिला तोप का गोला, मचा हड़कंप

    भगवानपुर (हरिद्वार), [जेएनएन]: करौंदी गांव के जंगल में एक किसान के खेत से तोप का गोला (ऑर्टलरी गन सैल) बरामद किया है। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को कब्जे में लेकर इसकी सूचना सैन्य अधिकारियों को दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर क्षेत्र के करौंदी गांव के जंगल में सहेन्द्र चौधरी के खेत में गन्ने की कटाई का काम चल रहा था। बताया गया कि शनिवार की सुबह मजदूरों ने देखा कि खेत में बमनुमा वस्तु पड़ी है। मजदूरों ने इसकी सूचना तत्काल खेत स्वामी को दी। उन्होंने इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। 

    आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। इसके बाद एसएसपी ने बम निरोधक दस्ते और एटीएस टीम को मौके पर भेजा। एटीएस प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यह ऑर्टलरी गन सैल है। इसका इस्तेमाल तोप में किया जाता है। 

    नीरज कुमार ने आशंका जताई है कि बम जिंदा हालत में है। जांच के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। बम निरोधक दस्ते की टीम ने बम को कब्जे में लेकर वहां से रवाना हो गई। वहीं बम को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को उनको वहां से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ परीक्षित कुमार ने बताया कि करीब चालीस-पचास साल पहले नदी के पास सेना का प्रशिक्षण शिविर चलता था। यह बम उस समय का हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:  हरिद्वार में बम मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किया निष्क्रिय

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो मंत्रियों समेत नौ की सुरक्षा हटाई