IIT Roorkee समेत देश के 75 केंद्रों पर शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकाथान, PM मोदी करेंगे छात्रों को संबोधित
IIT Roorkee आज गुरुवार को आइआइटी रुड़की समेत देशभर के 75 केंद्रों पर स्मार्ट इंडिया हैकाथान-2022 का शुभारंभ हो गया। आइआइटी रुड़की में देश के अलग-अलग 19 शैक्षणिक संस्थानों से विद्यार्थी व उन्हें सहयोग करने के लिए मेंटर भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

जागरण संवाददाता, रुड़की: IIT Roorkee भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की समेत देशभर के 75 केंद्रों पर गुरुवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथान-2022 (Smart India Hackathon 2022) का शुभारंभ हो गया। आइआइटी रुड़की में देश के अलग-अलग 19 शैक्षणिक संस्थानों से विद्यार्थी व उन्हें सहयोग करने के लिए मेंटर भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। संस्थान की टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी हैकाथान में भाग ले रहे हैं। इसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी पांच दिन तक विशेषज्ञों की निगरानी में हार्डवेयर चुनौतियों का समाधान विकसित करेंगे।
75 केंद्रों पर हो रहा हैकथान
आइआइटी रुड़की के एपीजे अब्दुल कलाम ब्लॉक में गुरुवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 (Smart India Hackathon 2022) का शुभारंभ संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर मनोरंजन परिदा ने किया। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस बार यह हैकथॉन देश के 75 केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है। जिनमें आइआइटी रुड़की उत्तराखंड से एकमात्र केंद्र है।
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
बताया कि गुरुवार रात आठ बजे हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे और प्रतिभागी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। बताया कि इससे पूर्व में भी आइआइटी रुड़की (IIT Roorkee) तीन बार इस आयोजन की मेजबानी कर चुका है।
एआइसीटीई आयोजित करा रहा हैकाथान
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के इनोवेशन अधिकारी अभिषेक रंजन कुमार ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन गतिविधि के लिए प्रसिद्ध इस स्मार्ट इंडिया हैकाथान-2022 का ग्रैंड फिनाले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की ओर से देशभर में आयोजित किया जा रहा है।
- इस फिनाले में कुल 2200 उच्च शिक्षा संस्थानों के 15,000 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं।
- ये 53 केन्द्रीय मंत्रालयों की 476 समस्याओं का समाधान ढूंढेंगे।
- वर्ष 2017 से आयोजित हो रहे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का यह पांचवां संस्करण है।
बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं के जरिये भारत में इनोवेशन के कल्चर को बढ़ावा देना, नवाचार के जरिये देश एवं समाज की समस्याओं का समाधान करना और परंपरागत तरीके से अलग हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है।
इस मौके पर आइआइटी रुड़की (IIT Roorkee) में आयोजित हो रहे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के सिंगल प्वाइंट आफ कांटेक्ट एवं संस्थान के प्रोफेसर संजय उपाध्याय, डीन अक्षय द्विवदी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।