Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में कांवड़ मेले की तैयारी शुरू, इस बार भीड़ और ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने बनाई खास रणनीति

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:52 PM (IST)

    हरिद्वार पुलिस ने श्रावण मास कांवड़ मेले की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने यातायात और भीड़ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुविधाएं अतिक्रमण हटाना और व्यापारियों से समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के लिए भी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो।

    Hero Image
    कांवड़ मेले में यातायात व भीड़ प्रबंधन पर रहेगा फोकस।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। दस जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। सोमवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीसीआर में अधीनस्थों के साथ बैठक की। जिसमें कांवड़ मेले में यातायात, भीड़ प्रबंधन को लेकर चुनौतियों पर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए पिछले वर्षों में आई चुनौतियों का उल्लेख किया। उससे निपटने के लिए रणनीति भी बनाई गई।

    बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि यातायात व भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगनहर पटरी मार्ग और शहर के प्रमुख मार्गों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, अतिक्रमण हटाने, होटल-ढाबा संचालकों और व्यापारियों से समन्वय स्थापित करने और उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

    पुलिस बल के समक्ष इस बार भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य विभागों के साथ तालमेल की चुनौतियां रहेंगी, लेकिन सभी समस्याओं का समन्वय से समाधान किया जाएगा। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी की तैयारियों पर भी एसएसपी ने जोर दिया।

    अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें, ताकि यह आयोजन भी शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

    बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ यातायात संजय बलूनी, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह, ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह, रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी, इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश राठौड़, इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा समेत कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner