Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश ने देहरादून में की आत्महत्या, पुलिस टीम रवाना

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:42 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश ने आत्महत्या कर ली है । शनिवार को मुठभेड़ में हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारने वाले सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सुनील ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दारोगा को गोली मारी थी। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत बेहतर है।

    Hero Image
    देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग करती रही। प्रतीकात्‍मक

    जासं, हरिद्वार। हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश ने देहरादून में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली है। घटना देहरादून के लक्ष्मण चौक के आसपास बताई जा रही है। लाइसेंसी पिस्टल के साथ फरार हुआ था। हरिद्वार से एक पुलिस टीम देहरादून के लिए रवाना हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले हरियाणा एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर मामले की पड़ताल की।  शनिवार की शाम हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर फरार हुए सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ टीम के एक सदस्य पीएसआई मनीष कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

    पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि सुनील ने अपनी लाइसेंस से पिस्तौल से दारोगा को गोली मारी थी। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत अब पहले से बेहतर है। देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।

    शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार सुनील कुमार निवासी आश्री गेट थाना सिटी जींद हरियाणा के खिलाफ जानलेवा हमला हुआ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। देर रात हरियाणा एसटीएफ की एक टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी।