Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: हथियार के बल पर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, घर में खड़ी कार उड़ा ले गए; कुछ दूर छोड़कर भागे

    हरिद्वार के शिवालिकनगर में बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड भेलकर्मी गुलवीर चौधरी के घर में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली। बदमाश घर में खड़ी कार भी ले गए जिसे बाद में पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।

    By Mehtab alam Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड भेलकर्मी के घर में घुसकर की वारदात Concept

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पांश कालोनी शिवालिकनगर में मंगलवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड भेलकर्मी व कांग्रेस नेता चौधरी गुलवीर सिंह के घर में घुसकर उनकी बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया।

    इसके बाद लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और घर में खड़ी कार समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। जिले भर में कांबिंग और चेकिंग शुरू होने पर बदमाश लूटी गई कार को पथरी पुल के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस, एसओजी और फारेंसिक टीमों ने सुराग जुटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से गांव चिराड़ी, दौराला मेरठ निवासी चौधरी गुलवीर सिंह रिटायर्ड भेलकर्मी हैं और शिवालिकनगर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। शिवालिकनगर स्थित कलस्टर में उनका अपना मकान हैं। बेटा तुषार होटल कारोबार संभालता है।

    मेरठ निवासी बेटी मोना चौधरी के पति फौज में होने के चलते वह भी पिता के घर पर रहती हैं। मंगलवार सुबह गुलवीर चौधरी दवा लेने भेल हास्पिटल गए थे। जबकि तुषार होटल पर चला गया। बच्चों के स्कूल जाने के बाद मोना घर में अकेली थी।

    करीब 11 बजे तीन बदमाश घर में घुस आए और मोना को गन प्वाइंट पर लेते हुए बाथरूम में बंद कर दिया और आधा घंटे में पूरा घर खंगालते हुए करीब 20 तोला सोना, 10 से 15 हजार की नकदी, लाइसेंसी रिवाल्वर और बंदूक की कारटेज के साथ ही घर के आंगन में खड़ी कार लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए। करीब पौन घंटे बाद गुलवीर चौधरी घर पहुंचे तो बेटी को बाथरूम से बाहर निकाला।

    सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, एसपी सिटी पंकज गैरोला व कोतवाल कमल मोहन भंडारी मौके पर पहुंचे।

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पांच पुलिस टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगाई गई हैं।