Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिलाओं सहित चार बंदी

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2015 09:02 AM (IST)

    कनखल सीओ सिटी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक मकान की घेराबंदी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार। कनखल सीओ सिटी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक मकान की घेराबंदी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके से चार मोबाइल व 25 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उनका चालान कर दिया।
    बीती रात सीओ सिटी चन्द्रमोहन सिंह को सूचना मिली कि गणपति धाम ग्राम जगजीतपुर के पास एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस पर रितेश शाह और ट्रैफिकिंग सेल यूनिट के इंस्पेक्टर पीसी मठपाल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
    पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर वहां छापा मार कर मौके से दो युवक व दो महिलाओं को पकड़ा। पुलिस टीम ने वहां से चार मोबाइल फोन व करीब 25 हजार की नगदी बरामद की है। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम सैम उर्फ शम्भूदास पुत्र गौड हरिदास निवासी नई बस्ती गुसाई गली खडख़ड़ी और नितिन पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी शारदा नगर रामधाम कालोनी थाना सिडकुल बताया है।
    थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों महिलाओं में एक महिला पंजाब निवासी है जबकि दूसरी महिला बिजनौर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि सैमी उर्फ शम्भूनाथ धंधे का मास्टरमाइंड है। इसके साथ ही जिस मकान में यह धंधा चल रहा था उसके मकान मालिक पर दस हजार का जुर्माना ठोंका गया है।
    पढ़ें-विकासनगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवती और पांच युवक गिरफ्तार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें