Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई में मन नहीं लगा, यूपी के मदरसे से भागे सात छात्र; उत्‍तराखंड में पकड़े गए

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    Haridwar News हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित मदरसे से पढ़ाई में मन न लगने के कारण सात छात्र भाग गए और कलियर पहुंच गए। मदरसे के मौलाना की शिकायत पर कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र से सभी छात्रों को बरामद किया और उन्हें मौलाना के हवाले कर दिया। छात्रों ने बताया कि वे घूमने के लिए कलियर आए थे।

    Hero Image
    मदरसे से भागकर घूमने के लिए आ गए थे कलियर। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण, कलियर । हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर स्थित मदरसे से भागकर आये सात छात्रों को कलियर थाना पुलिस ने दरगाह क्षेत्र से बरामद किया है। मदरसे के मौलाना ने इन छात्रों के दरगाह क्षेत्र में होने की जानकारी कलियर थाना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी छात्रों को मौलाना की सुपुर्दगी में दिया गया है। छात्रों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगने की वजह से वह मदरसे से भागे थे। इसके बाद वह घूमने के लिए कलियर आ गए थे।

    मंगलवार की शाम गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश के मदरसा ताजीम उर्फ रहमान के मौलाना फैसल कलियर थाना पहुंचे। मौलाना ने कलियर थाना पुलिस को बताया कि उनके मदरसे के सात नाबालिग छात्र मदरसे से भाग निकले हैं। उन्होंने इन सभी सात छात्रों के कलियर में छिपे होने की आशंका जताई।

    साथ ही इनकी तलाश करने की मांग की। मौलाना की शिकायत पर कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने पुलिस टीम को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। कलियर थाना पुलिस की टीम ने मशक्कत के बाद दरगाह क्षेत्र में घूम रहे इन सभी नाबालिग छात्रों को बरामद कर लिया। कलियर थाना पुलिस ने सभी छात्रों को मौलाना की सुपुर्दगी में दिया है।