पैसों के लिए एक दूसरे को दिया धोखा- मर्सिडीज कार के पीछे छिपाई गरीबी, सच्चाई जान पति-पत्नी ने पीट लिया माथा

कार देखकर दिल्ली निवासी अमीर घर की युवती ने उससे चैटिंग शुरू कर दी और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। रमजान में युवक अपने गांव आया तो युवती भी सच्चाई जानने के लिए ससुराल पहुंची और इलाके में कच्चे मकान देखकर हकीकत पता चली।