Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee: ट्रेनों में कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ी, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी; इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    रुड़की रेलवे स्टेशन पर कांवड़ मेले के कारण शिवभक्तों की भारी भीड़ है। सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। रेलवे ने 11 जुलाई से 25 जुलाई तक स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया है जिनकी जानकारी ऑनलाइन एनटीईएस ऐप पर उपलब्ध है। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं।

    Hero Image
    ट्रेनों में कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ी, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण,रुड़की। कांवड मेले को लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन शिवभक्तों की संख्या पिछले दो दिनों में तेजी से बढी है। इसके साथ ही स्टेशन पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनहजर जीआरपी और आरपीएफ की टीम तैनात की गई है। डाॅग स्कवाॅड के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है। ट्रेनों के साथ प्लेटफार्म पर भी सतर्कता रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कांवड को लेकर रुड़की स्टेशन पर ट्रैफिक सुविधाओं को जोन सेक्टर और सुपरजोन में बांटा गया है। इनमें रुड़की को सुपरजोन में रखा गया है। जिसके अंतर्गत 300 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है। जिससे किसी प्रकार की भी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकें।

    उन्होने बताया कि सावन माह की पवित्र कांवड यात्रा के लिए रेलवे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शिवभक्तों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता रहा है। रुड़की स्टेशन पर भी 11 जुलाई से 25 जुलाई स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।

    शिवभक्तों के अलावा अन्य रेलयात्री भी स्पेशल ट्रेनों का सफर का आनंद ले सकते है। कांवड के मद्देनजर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था भी की गई है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन की जानकारी आनलाइन एनटीईएस मोबाइल एेप पर भी देखी जा सकती है।

    इन स्पेशल ट्रेनों का रुड़की में ठहराव

    • ट्रेन नाम-नंबर कहां से वाया कहां तक
    • 74022 / 74023 (दिल्ली-शामली) डीएमयू दिल्ली टपरी-रुड़की हरिद्वार
    • 64557/ 64558( दिल्ली सहारनपुर) मेमू दिल्ली सहारनुपर-रुड़की हरिद्वार
    • 04314/ 04313 ( हरिद्वार-दिल्ली शाहदरा) दिल्ली शाहदरा टपरी-रुड़की हरिद्वार
    • 04316/ 04315 (दिल्ली शाहदरा-योगनगरी ऋषिकेश) दिल्ली शाहदरा टपरी-रुड़की योग नगरी ऋषिकेश

    comedy show banner
    comedy show banner