एसडीएम को शराब में मिलावट करते मिले कर्मचारी, ठेके को किया सील
इकबालपुर मार्ग पर स्थित एक शराब के ठेके पर छापा मारकर बोतलों में पानी की मिलावट का मामला पकड़ा। कार्रवाई को देख मिलावट कर रहे दो लोग वहां से फरार हो गए।
हरिद्वार, जेएनएन। एसडीएम ने इकबालपुर मार्ग पर स्थित एक शराब के ठेके पर छापा मारकर बोतलों में पानी की मिलावट का मामला पकड़ा। कार्रवाई को देख मिलावट कर रहे दो लोग वहां से फरार हो गए। एसडीएम को मौके से पानी के दो कैंपर के अलावा मिलावट करने का पदार्थ मिला है। फिलहाल, ठेके को सील कर दिया गया है। वहीं, आबकारी टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
रुड़की एसडीएम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि झबरेड़ा में इकबालपुर मार्ग पर देशी शराब के एक ठेके में मिलावट करके शराब बेची जा रही है। इस शिकायत पर रविवार की रात को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने प्रशासन की टीम के साथ छापेमारी की। एसडीएम को ठेके में दो लोग शराब की खाली बोतलों में पानी की मिलावट करते हुए मिले। एसडीएम को देखते ही दोनों वहां से फरार हो गए।
टीम ने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिनवो हत्थे नहीं चढ़ पाए। एसडीएम को मौके से पानी के दो भरे हुए कैंपर और एक पदार्थ बरामद हुआ। आबकारी टीम को बुलाया गया, लेकिन टीम का कोई अधिकारी रात में मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर शराब की दुकान को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: अलग-अलग जगह से देशी शराब और चरस के साथ चार लोग गिरफ्तार
सोमवार की सुबह आबकारी टीम ने मौके पर जाकर शराब का सैंपल लिया। आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या बरामद हुई शराब की डिग्री की जांच की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। साथ ही रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी। इस मामले में एसडीएम स्तर से कार्रवाई होने की बात आबकारी निरीक्षक ने कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।