Haridwar: सरोज हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, पांच दिन बाद भी हत्थे नहीं चढ़ सका आरोपित
लक्सर में सरोज हत्याकांड के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपी जसवीर की तलाश में सात टीमें लगी हैं लेकिन वह अभी तक फरार है। मृतका के पुत्र अमित ने पैसों के लेनदेन के विवाद में जसवीर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लक्सर। सरोज हत्याकांड में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपित की तलाश में पुलिस की सात टीमें जुटी हैं। लेकिन आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
रविवार की सुबह लक्सर की संतनगर कालोनी में एक महिला का शव बरामद हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव की पहचान सरोज देवी निवासी न्यू शिवपुरी कालोनी लक्सर के रूप में हुई थी।
महिला के पुत्र अमित ने आरोपित जसवीर निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर हाल निवासी संतनगर कालोनी लक्सर पर पैसों के लेनदेने के विवाद में अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
आरोपित जसवीर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश मे जुटी है। लेकिन आरोपित अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस की सात टीमों को लगाया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई ठिकानों पर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।