Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: उदयनिधि पर भड़के सनातन कार्यकर्ता, प्रदर्शन कर पुतला फूंका

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 10:06 AM (IST)

    Haridwar तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अखिल भारतीय सनातन परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वाले लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। ऐसे लोग देश में विभाजन की स्थिति लाना चाहते हैं। गलत बयानबाजी कर सनातन संस्कृति को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

    Hero Image
    उदयनिधि पर भड़के सनातन कार्यकर्ता, प्रदर्शन कर पुतला फूंका

    हरिद्वार, मेहताब आलम। सनातन धर्म को लेकर अनर्गल बयानबाजी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अखिल भारतीय सनातन परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टॉलिन का पुतला फूंका। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उसकी सदस्यता रद्द करने की मांग भी उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश संयोजक डा. विशाल गर्ग ने सनातन धर्म को लेकर दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन का आदि है न अंत। सनातन अविरल गंगा की तरह धर्म गंगा है, जो मानव जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई करें।

    सख्त से सख्त कार्रवाई हो

    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों के निजी व सरकारी किसी भी सनातन रूपी कार्य को सम्पन्न न कराया जाए। सनातन को लेकर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

    सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी वाले का बहिष्कार हो

    महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वाले लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। ऐसे लोग देश में विभाजन की स्थिति लाना चाहते हैं। गलत बयानबाजी कर सनातन संस्कृति को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। प्रदर्शनकारियों में मानवेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, अविक्षित रमन, उमंग ठाकुर, विशाल भट्ट, अजय सिंह, अंकित भारद्वाज, विजय पांडे, अग्रज मिश्रा, लक्ष्मण कटारिया, भोला शर्मा, मोतीराम आदि शामिल रहे।