नशा मुक्ति पर पें¨टग प्रतियोगिता में समीर प्रथम
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उ
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बाल गृह में पें¨टग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें समीर ¨सह प्रथम, अजय कुमार द्वितीय और सोनू तीसरे स्थान पर रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय बाल गृह में आयोजित पें¨टग प्रतियोगिता के दौरान प्राधिकरण सचिव शिवानी पसबोला ने कहा कि तंबाकू इंसान को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है। उन्होंने राजकीय बाल गृह में निरुद्ध बच्चों से तंबाकू व तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की नसीहत दी। नशा मुक्ति विषय पर आयोजित पें¨टग प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। निर्णायकों ने समीर ¨सह की पें¨टग को पहला स्थान दिया। अजय दूसरे व सोनू तीसरे पायदान पर रहे। इस अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा ने भी बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। विधिक साक्षरता और नेत्र शिविर तीन जून को
हरिद्वार: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति हरिद्वार और हंस फाउंडेशन आइ केयर सेंटर के सहयोग से तीन जून को लक्सर के मुंडाखेड़ा गांव में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ग्रामीणों को कानून की निश्शुल्क जानकारी देने के साथ-साथ उनकी आंखों का चेकअप व उपचार भी मुफ्त किया जाएगा। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने बताया कि शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्सर सचिन पाठक व सीओ लक्सर चंदन ¨सह बिष्ट लोगों को कानून व उनके अधिकारों की जानकारी देंगे। हंस फाउंडेशन के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. ओपी वर्मा शिविर में लोगों की जांच करने के साथ ही मोतिया¨बद का भी मुफ्त ऑपरेशन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।