Sagar Dhankar Murder Case: पहलवान सुशील को हरिद्वार में ढूंढ रही दिल्ली पुलिस, सागर धनखड़ हत्याकांड में है फरार
Sagar Dhankar Murder Case दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपित पहलवान सुशील की तलाश में दिल्ली पुलिस हरिद्वार में डेरा डाले हुए है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक रूप से हरिद्वार की पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Sagar Dhankar Murder Case दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपित पहलवान सुशील की तलाश में दिल्ली पुलिस हरिद्वार में डेरा डाले हुए है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक रूप से हरिद्वार की पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और न कोई मदद मांगी है। अलबत्ता, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने संभावित जगहों पर सुशील की तलाश की है। वहीं, हरिद्वार की पुलिस भी इस मामले को लेकर सतर्कता बरत रही है। वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस की हरिद्वार में होने की कोई भी सूचना पुलिस को नहीं है।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पिछले दिनों पहलवानों के दो गुटों में खूनी संघर्ष के दौरान पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी। ओलंपिक में मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार सहित कई अन्य आरोपित हत्या के मामले में नामजद किए गए हैं। पुलिस चार दिन पहले सुशील के करीबी भूरा को गिरफ्तार कर चुकी है। उसने पूछताछ में सुशील के हरिद्वार में एक योग गुरु के आश्रम में छिपे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद से दिल्ली पुलिस का फोकस हरिद्वार पर है।
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस की एक टीम हरिद्वार में सुशील की तलाश कर रही है। कई और आश्रमों पर भी नजर रखी जा रही है। यह भी बताया गया है कि एक पुलिस टीम हरिद्वार से सुशील की तलाश कर दिल्ली लौट चुकी है, जबकि एक दूसरी टीम शनिवार को भी हरिद्वार में मौजूद रही। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस को अपने तरीके से हरिद्वार में सुशील की तलाश कर रही है।
हालांकि, हरिद्वार की पुलिस से दिल्ली की पुलिस ने इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया है। फिर सुशील की आखिरी लोकेशन हरिद्वार होने की सूचना पर हरिद्वार की पुलिस भी सतर्क हो गई है। आला अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि इस सम्बंध में दिल्ली पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है, ना ही कोई मदद मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।