Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar से पहले हरिद्वार में खुली गुप्ता चार्ट भंडार की पोल, पहचान छुपाकर हिंदू नाम से दुकान चला रहा था गुलफाम

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:53 PM (IST)

    रुड़की के नारसन बॉर्डर पर गुप्ता चाट भंडार की दुकान में गुलफाम नामक व्यक्ति चाय और सिगरेट बेच रहा था। ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने पर गुलफाम का नाम सामने आने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गुप्ता चाट भंडार के संचालक और गुलफाम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

    Hero Image
    गुप्ता चाट भंडार में चाय की दुकान चलाने वाला गुलफाम हिरासत में। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण, नारसन । मंगलौर के नारसन में गुप्ता चाट भंडार के बगल में उनके नाम का ही काउंटर लगाकर मुस्लिम युवक दुकान चल रहा था। एक ग्राहक ने सामान लेने के बाद जब आनलाइन पैमेंट किया तो हकीकत सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने युवक और चाट भंडार संचालक से पूछताछ की है। मंगलौर के नारसन में पुरकाजी निवासी अशोक गुप्ता की चाट की दुकान है। इस चाट की दुकान के बगल में एक चाय, काफी और सिगरेट की दुकान है।

    इस दुकान के बाहर गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगाकर सामान बेचा जा रहा था। शुक्रवार को नारसन बार्डर पर योग साधना आश्रम मुजफ्फरनगर के संचालक स्वामी यशवीर महाराज को पुलिस ने बार्डर पर रोक लिया। गुप्ता चाट भंडार के आसपास स्वामी यशवीर दुकानदारों को भगवान वराह की फोटो लगाने के लिए देने लगे।

    इसी बीच वहां पर काफी संख्या में लोग और मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने गुप्ता चाट भंडार से सटी दुकान से कुछ सामान खरीदा था। इस दुकान के बाहर गुप्ता चाट भंडार का कांउटर भी लगा था। जब उस व्यक्ति ने भुगतान के लिए दुकान पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उसमें बैंक खाताधारक का नाम गुलफाम आया।

    यह देख उस व्यक्ति ने विरोध जताया। यह बात जब अन्य लोगों को पता चली तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गुलफाम को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने गुप्ता चाट भंडार के संचालक को बुलाकर उनसे पूछताछ शुरू की।

    गुलफाम निवासी पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर का कहना था कि पहले वह चाट की दुकान पर कर्मचारी था। करीब एक साल पहले उसने चाट भंडार के बगल में अपनी दुकान खोली थी।

    जिसका खाता भी उसने अलग खोल रखा है। लेकिन, जब पुलिस ने उससे दुकान के बाहर लगे गुप्ता चाट भंडार के काउंटर रखने का कारण पूछा तो कोई भी ठोस जवाब नहीं दे सका। पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है।

    एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी।