रुड़की में सौ रुपये के लिए दो पक्षों में बवाल, चले लाठी-डंडे; पथराव भी किया
रुड़की के मंगलौर में सौ रुपये के लेनदेन को लेकर दो गुटों में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गए। विवाद पठानपुरा मोहल्ले में हुआ जहां पहले युवकों के बीच दोपहर में झगड़ा हुआ था। शाम को फिर से विवाद बढ़ने पर पथराव और लाठी-डंडे चले। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण मंगलौर। मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में 100 रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जमकर पथराव हुआ। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए। सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को शाम पठानपुरा में अलग-अलग बिरादरी के दो युवकों के बीच दोपहर को सौ रुपये को लेकर विवाद हो गया था। आसपास के लोगों नें दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शाम के समय एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ।
एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग डंडे लेकर सामने आ गए। पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक पक्ष के तसलीम व अखलीम और दूसरे पक्ष के तालिब, समीर व इमरान घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार दिलाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।