Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee: यूपी की सीमा पर पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, दो को लगी गोली; खानपुर वन रेंज में वन तस्कर अरेस्‍ट

    By Raman TyagiEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 16 May 2023 07:36 AM (IST)

    Roorkee भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुग्गावाला और भगवानपुर थाने की सीमा के समीप पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। वहीं बुग्गावाला खानपुर वन रेंज में सागौन के पेड़ों के कटान करने वाले एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    Roorkee: बुग्गावाला और भगवानपुर थाने की सीमा के समीप पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई।

    जागरण संवाददाता, रुड़की: Roorkee: भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुग्गावाला और भगवानपुर थाने की सीमा के समीप पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ शामनशेर गांव के जंगल में हुई है।

    इस दौरान दो गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायल गौ तस्करों के नाम रिहान और आस मोहम्मद है। गौ तस्कर यहां पर जंगल में बड़े पैमाने पर गोकशी कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां कांबिंग की तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्करों को गोली लगी, जबकि अन्य मौके से भाग निकले। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

    घायल बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बताते चलें कि तीन दिन पहले बहादराबाद क्षेत्र में भी गौ तस्करों से इसी तरह से पुलिस का आमना-सामना हुआ था, जिसमें एक गौ तस्कर को गोली लगी थी।

    वन तस्कर गिरफ्तार

    वहीं बुग्गावाला खानपुर वन रेंज में सागौन के पेड़ों के कटान करने वाले एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार सुबह कोटा माछारेड़ी के जंगल में एक नर्सरी से बिना अनुमति के सागवान के 180 पेड़ काट लिए गए थे। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके से कटान की गई लकड़ी बरामद कर ली थी। इस मामले में नर्सरी मालिक समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

    सोमवार के देर शाम वन विभाग की टीम ने एक इस मामले में एजाज निवासी कोटा मुरादनगर थाना कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस बाबत खानपुर रेंज के रेंजर राम सिंह ने बताया कि एक युवक को पकड़ा गया है। वहीं बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।