Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Roorkee News: इंटरनेट डाटा फ्री देने का दिया झांसा, लिंक ओपन करते ही खाते से उड़े 21 हजार रुपये; छानबीन शुरू

    By Krishna kumar sharmaEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 04:05 PM (IST)

    रुड़की इंटरनेट डाटा मुफ्त देने का झांसा देकर एक युवक से 21 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी पुनीत के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एक मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बोल रहा है।

    Hero Image
    फ्री इंटरनेट डाटा का झांसा दे 21 हजार रुपये की ठगी

    जागरण संवाददाता, रुड़की: इंटरनेट डाटा मुफ्त देने का झांसा देकर एक युवक से 21 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी पुनीत के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एक मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बोल रहा है।

    फ्री डाटा का दिया झांसा

    उसने बताया कि कंपनी की तरफ से 5जी नेटवर्किंग की टेस्टिंग चल रही है इसलिए कंपनी की तरफ से चुनिंदा ग्राहकों को एक माह के लिए फ्री नेट की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए उन्हें कपंनी की तरफ से दी गई कुछ औपचारिकता पूरी करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर भेजा लिंक

    कंपनी का कर्मचारी बने व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उसने बताया कि लिंक को ओपन कर वह कंपनी की तरफ से दी गई औपचारिकता पूरी करनी होगी। जिसके बाद उन्हें कंपनी की तरफ से एक माह के लिए मुफ्त नेट डाटा उपलब्ध कराया जायेगा।

    लिंक ओपन करते ही खाते से उड़े 21 हजार रुपये

    उसकी बातों में आकर युवक ने मोबाइल पर आये लिंक को ओपन कर दिया। लिंक को ओपन करते ही पुनीत के खाते से 21 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। खाते से निकासी का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद युवक को ठगी का पता चला।

    पीड़ित ने इस बावत पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।