Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Roorkee: इकबालपुर चीनी मिल पर पूर्व CM हरीश रावत के नेतृत्व में 24 घंटे का धरना शुरू, कांग्रेस विधायक भी मौजूद

    By Raman TyagiEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 09 May 2023 02:51 PM (IST)

    Roorkee इकबालपुर चीनी मिल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 24 घंटे का धरना शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इससे पहले सोमवार को भगवानपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में जाकर संपर्क किया था।

    Hero Image
    Roorkee: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 24 घंटे का धरना शुरू

    टीम जागरण, रुड़की: Roorkee: इकबालपुर चीनी मिल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 24 घंटे का धरना शुरू कर दिया।

    धरने में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित अन्‍य कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार को खानपुर विधायक विधायक भी इकबालपुर चीनी मिल पहुंचे थे। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों ने इकबालपुर चीनी मिल का घेराव किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर के दो दर्जन गांव में पहुंचकर किसानों से किया संवाद

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इससे पहले सोमवार को भगवानपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में जाकर संपर्क किया। साथ ही इकबालपुर चीनी मिल पर होने वाले धरने में शामिल होने के लिए किसानों का आह्वान किया। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के भलस्वागाज, सुनहेटी, खजूरी, माधोपुर, मानकपुर आदि गांव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की।

    उन्होंने कहा कि सरकार की सह के चलते ही इकबालपुर चीनी मिल किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है। जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश है। उनके तमाम कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए सरकार को जगाने एवं किसानों को हक दिलाने वह आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी किसानों से इस धरने में शामिल होने के लिए कहा।

    वहीं पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि यह किसानों के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान की लड़ाई है। इसलिए सभी को इसमें शामिल होना है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को धोखा देने का काम कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ. गौरव चौधरी, प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, भगवानपुर विधायक ममता राकेश आदि ने विचार व्यक्त किए।