Roorkee Murder: रुड़की के जोरसी गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक की हत्या
रुड़की के जौरासी गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें लाठी-डंडे चलने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक मुकर्रम की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराने के बाद विवाद शुरू हुआ था। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

जासं, रुड़की। जौरासी गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई।
मंगलवार की रात जोरसी गांव से ईंट से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली गली में खड़ी बाइक से टकरा गई थी, इस पर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे चलने लगे। इससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल भेजा।
गंभीर रूप से घायल जबरदस्तपुर निवासी मुकर्रम को रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाने पर मुकर्रम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीओ नरेंद्र पंत ने बताया की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।