Roorkee: बकाया को लेकर इकबालपुर चीनी मिल पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने बोला धावा, की नारेबाजी
Roorkee खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर चीनी मिल पर धावा बोल दिया। विधायक समर्थकों ने चीनी मिल के गेट को खुलवाया और अंदर प्रवेश किया। कार्यकर्ता मिल के महाप्रबंधक के दफ्तर में घुस गए और प्रबंधन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

टीम जागरण, रुडकी: Roorkee: इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया 180 करोड़ रुपये को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोमवार को चीनी मिल पर धरना दिया।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर चीनी मिल पर धावा बोल दिया। इस दौरान चीनी मिल प्रबंधन की ओर से गेट बंद कर दिए गए। जिसके बाद प्रबंधन और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
विधायक समर्थकों ने चीनी मिल के गेट को खुलवाया और अंदर प्रवेश किया। इस दौरान अधिकांश कार्यकर्ता मिल के महाप्रबंधक के दफ्तर में घुस गए और प्रबंधन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत का 24 घंटे के धरने एवं उपवास का ऐलान
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने 24 घंटे के धरने एवं उपवास का ऐलान किया है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें वे बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी देंगे।
इकबालपुर चीनी मिल की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। चीनी मिल पर जहां विगत वर्षों का बकाया भुगतान है, वहीं इस साल का भी चीनी मिल की ओर से भुगतान नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है।
किसान संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के हस्तक्षेप के बाद तीन माह पूर्व सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने चीनी मिल मालकिन समेत कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच विशेष जांच प्रकोष्ठ द्वारा की जा रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नौ मई को चीनी मिल के गेट पर 24 घंटे के उपवास एवं धरने का कार्यक्रम तय किया है। वे सुबह से लेकर अगले दिन तक वहां बैठेंगे। उनके साथ स्थानीय किसान कांग्रेस के सभी विधायक और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी सोमवार को चीनी मिल पर धरना दिया। मामले में तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने इस मामले में सभी विधायकों की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे बुलाई है। जिसमें वे बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर विधायकों से विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।