Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में बस का कहर: बाइक और रेहड़े को रौंदा, एक की मौत; तीन घायल

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:12 PM (IST)

    रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में नारसन बॉर्डर के पास एक रोडवेज बस ने बाइक और रेहड़े को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रेहड़े पर सवार एक 70 वर्षीय महिला सुरेशो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

    Hero Image
    एक की मौत; तीन घायल . Concept Photo

    जागरण संवाददाता, रुड़की। थाना मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नारसन बॉर्डर के पास दिल्ली से आ रही बस ने मोटर साइकिल व एक रेहड़े को टक्‍कटर मार दी। हादसे के बार मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानाकरी के मुताबिक बस संख्या यूके07पीए5623 के द्वारा एक मोटर साइकिल संख्या यूपी12एवाई5920 को तथा उससे आगे चल रहे रेहड़े को टक्कर मार दी।

    बाइक सवार निशांत पुत्र राजेंद्र निवासी अलमासपुर मुजफ्फरनगर गंभीर घायल है और तनिष्क पुत्र सुशील निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर को सामान्य चोटें हैं।

    रेहड़े पर सवार महिला सुरेशो पत्नी सुरेन्द्र निवासी बरला 70 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं सुरेंद्र पुत्र मंगल निवासी बरला 65 वर्ष घायल है। बस चालक बाइक को लगभग 100 मीटर घसीटते हुए ले गया, जिस कारण बाइक में आग लग गई।

    सूचना मिलने पर आरटीओ चेकपोस्ट पर चेकिंग चलाई गई। जिसके बाद बस चालक चेकपोस्ट के पास बस को छोड़कर फरार हो गया।

    घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी नारसन भेजा गया। मृतक को मोर्चरी भिजवाया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को बाद पूछताछ दूसरी बस से रवाना किया गया।