Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident in Haridwar: क्रिकेटर रिषभ पंत की कार हादसे वाली जगह हुआ बड़ा सड़क हादसा, चार दोस्त घायल

    Haridwar नारसन कस्बे के पास एक कार आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराते हुए हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए हाईवे पर पलट गई। हादसे में नोएडा निवासी चार दोस्त घायल हो गये। हादसे बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर जाम खुलवाया।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Wed, 15 Mar 2023 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिकेटर रिषभ पंत की कार हादसे वाली जगह हुआ बड़ा सड़क हादसा

    संवाद सूत्र, नारसन (हरिद्वार) : नारसन कस्बे के पास एक कार आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराते हुए हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए हाईवे पर पलट गई। हादसे में नोएडा निवासी चार दोस्त घायल हो गये। हादसे बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर जाम खुलवाया। यह हादसा ठीक वहीं पर हुआ जहां पर भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत की कार पलटी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर डिवाइडर तोड़ते हुए कार पलटी

    पुलिस ने बताया कि बुधवार को गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा, उप्र निवासी साहिल, सावन, प्राची गौतम व श्रुती कार से हरिद्वार जा रहे थे। इनकी कार की रफ्तार काफी अधिक थी। दोपहर के समय जैसे ही यह लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंची तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से इनकी कार टकरा गई। इसके बाद कार साइड से निकल रही एक हरियाणा रोडवेज की बस से टकराते हुए बाल बाल बची।

    हाईवे पर लगा जाम, क्रेन से गाड़ी को हटवाया

    इसके बाद कार हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए काफी दूर तक घिसटते चली गई और पलट गई। हादसा होते देख मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी घायलो को बाहर निकाला। हादसे में साहिल, सावन, प्राची, श्रुती गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।

    बताते चले कि बुधवार को यह हादसा ठीक उस जगह पर हुआ। जहां पर 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हुई थी। जिसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद इनकी कार जलकर राख हो गई थी।