Road Accident In Haridwar: ज्वालापुर में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में वाहन की टक्कर, हादसे में लोडर चालक की मौत
Road Accident In Haridwar ज्वालापुर में हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आए लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में सहारनपुर निवासी लोडर चालक की मौत हो गई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Road Accident In Haridwar: ज्वालापुर में हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आए लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में सहारनपुर निवासी लोडर चालक की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर उसके स्वजन हरिद्वार पहुंच गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था। रात करीब 12 बजे हरिद्वार की तरफ से बहादराबाद की ओर जा रहा एक लोडर ट्रक से जाकर टकराया, जिससे लोडर चालक की मौत हो गई।
शटरिंग का सामान लेकर लौट रहा था मृतक
पुलिस ने चालक की पहचान मोहम्मद खय्याम निवासी देहरादून रोड माहीपुरा सहारनपुर के रूप में कराते हुए स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों ने बताया कि चालक खय्याम अपने लोडर में सहारनपुर से परचून का सामान लेकर जोशीमठ गया था। उधर से वह शटरिंग का सामान लेकर लौट रहा था।
परिजनों को दी गई खबर
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि शव को रात में ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। स्वजनों के आने पर अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।