Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant Accident: पैर और माथे पर चोट, पीठ पर भी गहरे जख्‍म, आठ तस्‍वीरों में देखें भीषण हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 07:24 PM (IST)

    Rishabh Pant Accident भारतीय क्रिकेटर ऋष‍भ पंत की कार शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ऋषभ घायल हुए हैं और उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया है। कार में ऋषभ अकेले थे वह खुद गाड़ी चला रहे थे।

    Hero Image
    Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋष‍भ पंत की कार शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसे का शिकार हो गई।

    टीम जागरण, रुड़की : Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋष‍भ पंत की मर्सिडीज कार शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसे का शिकार हो गई। उनके माथे, पीठ और पैर पर गंभीर चोट लगी है। हादसे में ऋषभ घायल हुए हैं और उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है।

    मां को सरप्राइस देने के लिए रुड़की रहे थे ऋष‍भ

    दुर्घटना के बाद कार में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने से पहले वह कार से बाहर निकल गए। वह कार में अकेले थे और मां को सरप्राइस देने के लिए रुड़की उनके पास आ रहे थे। बताया गया कि वह नया साल उत्‍तराखंड में ही मनाने वाले थे और इसी कारण वह तीन दिन के लिए उत्‍तराखंड पहुंचे थे।

    जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार तड़के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर कार का एक्सीडेंट हो गया। कार का शीशा तोड़कर उन्‍हें समय रहते बाहर निकाला गया। जिसके तुरंत बाद कार में आग लग गई।

    हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया

    प्रत्‍यक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई।

    हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया।

    सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

    उन्‍होंने एलान किया कि इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।