Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत के कप्तान बनने से खुशी की लहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 09:29 PM (IST)

    रुड़की के अशोक नगर निवासी बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने ऋषभ पंत के आवास के बाहर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।

    Hero Image
    टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत के कप्तान बनने से खुशी की लहर

    जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की के अशोक नगर निवासी बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने ऋषभ पंत के आवास के बाहर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शुरू होने से पहले क्रिकेटर केएल राहुल के चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं जैसे ही क्षेत्रवासियों को ऋषभ पंत को भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट में कप्तान बनाए जाने की सूचना मिली तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। गुरुवार को ऋषभ पंत के प्रशंसक और क्षेत्रवासी उनके अशोक नगर स्थित आवास के बाहर एकत्रित हुए। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। साथ ही ऋषभ पंत की माता सरोज पंत को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री एवं क्षेत्रवासी सतीश नेगी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एक दिन ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के कप्तान बनेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे। कहा कि 20-20 तथा वनडे क्रिकेट के वह मंझे हुए खिलाड़ी हैं। खुशी मनाने वालों में उत्तराखंड चिह्नित राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र सिंह रावत, शिवाजी कालोनी के अध्यक्ष देव सिंह सावंत, भाजपा लंढौरा मंडल की अध्यक्ष किरण सिंह, प्रदीप बुड़ाकोटी, गंगा सिंह बिष्ट, मातबर सिंह रावत, महेंद्र सिंह, दीपक चिप्पा, संजय कुमार, चंद्र दत्त पांडे, मुकेश थपलियाल, जगदीश खड़ायत, मधु रावत, मंजू नेगी, वीरा बिष्ट, गोपाल ध्यानी, रमेश पंत, पप्पू, राम गोपाल ध्यानी आदि शामिल थे।