Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हकीम के पास इलाज कराने गया Haridwar का दंपती...खिलाया ऐसा चूरन कि पढ़ने लगा नमाज

    Updated: Mon, 27 May 2024 08:08 AM (IST)

    Religion Conversion परिवार पिछले 10 साल से हरिद्वार में रह रहा है और बीते कुछ महीने से इलाज के लिए विकासनगर एक हकीम के पास जाता रहता था। कुंदन का आरोप है कि हकीम मुफ्ती आदिल ने उसके माता-पिता को धन व जमीन का लालच दिया और मतातंरण कराकर मुस्लिम बना दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Religion Conversion: हकीम ने इलाज के बहाने हिंदू दंपति को बना दिया मुस्लिम

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Religion Conversion: शामली (उत्तर प्रदेश) के एक हिंदू दंपती का विकासनगर (देहरादून) में मतातंरण कराने का मामला सामने आया है। परिवार पिछले 10 साल से हरिद्वार में रह रहा है और बीते कुछ महीने से इलाज के लिए विकासनगर एक हकीम के पास जाता रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि हकीम ने दवाई के नाम पर उन्हें चूरन दिया था, जिसे खाने के बाद वह मुस्लिम धर्म से जुड़ी बातें करने लगे। दंपती के बेटे ने रानीपुर कोतवाली में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    मुस्लिम धर्मगुरु भी है हकीम मुफ्ती

    पुलिस के अनुसार मूलरूप से थानाभवन (शामली) के केहड़ी गांव निवासी कुंदन वर्तमान में ग्राम गढ़मीरपुर, रानीपुर (हरिद्वार) में रहता है। कुंदन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां संगीता को कमर दर्द की शिकायत थी।

    बीती सर्दी के दौरान किसी परिचित ने उसके पिता चरण सिंह को विकासनगर में एक हकीम के बारे में बताया। तब पिता इलाज के लिए मां संगीता को हकीम मुफ्ती आदिल के पास विकासनगर ले गए। हकीम मुफ्ती (मुस्लिम धर्मगुरु) भी है।

    कुंदन का आरोप है कि हकीम मुफ्ती आदिल ने उसके माता-पिता को धन व जमीन का लालच दिया और मतातंरण कराकर मुस्लिम बना दिया। कुछ दिन से उसके पिता मुस्लिम टोपी लगाकर अल्लाह-अल्लाह करते रहते हैं। आरोप है कि मौलाना पहले भी गरीब व अनपढ़ लोगों को धन का लालच देकर मतातंरण कराता रहा है।

    युवक का कहना है कि हकीम से उसे और परिवार की जान को खतरा है। लिहाजा आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, ताकि वह किसी अन्य गरीब हिंदू व अनपढ़ लोगों को बहला-फुसलाकर मतातंरण न करा सके।

    युवक की शिकायत के बारे में रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित मुफ्ती आदिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    एक बेटे की मौत, दूसरा जेल में

    पुलिस ने दंपती के परिवार के बारे में जो जानकारी जुटाई, उससे पता चला कि चरण सिंह के तीन बेटे और एक बेटी है। कुछ दिन पहले एक बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटा नशे का आदी है और पड़ोसी के घर में आग लगाने के आरोप में जेल में बंद है। तीसरा बेटा कुंदन टाइल्स लगाने का काम करता है। चरण सिंह खुद भी राजमिस्त्री का काम करता है।

    ‘दैनिक जागरण’ से बातचीत में चरण सिंह की पत्नी संगीता ने बताया कि वह दो बार अपने पति के साथ हकीम के यहां गई। उस दौरान हकीम ने उनके पति से करीब आधा घंटा अकेले में बात की। इसके बाद उसके पति तीन-चार बार अकेले ही हकीम के पास गए।

    आरोप है कि चूरन खाने के बाद से पति का व्यवहार बदल गया। संगीता ने बताया कि उसने खुद भी चूरन खाया और उसे हकीम की दवाई से आराम भी हुआ। लेकिन, पति पिछले तीन चार दिन से मुस्लिम टोपी लगाकर कलमा पढ़ते हैं। आरोप है कि उन्होंने इस बारे में जब हकीम को फोन पर बताया तो उसने कहा कि ऐसा होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner