School Closed: हरिद्वार में भारी बारिश के अलर्ट पर सभी स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। भारी वर्षा से होने वाले नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगनहर को बंद कर दिया गया है और सोमवार को होने वाली जनसुनवाई भी स्थगित कर दी गयी है।

जागरण संवाददाता हरिद्वार। उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से दो दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोमवार को जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और सभी स्कूल बंद रखने के भी आदेश किए हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने सतर्क एवं अलर्ट रहने तथा फिल्ड कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को निर्देशित किया जाए। ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना घटित होने एवं जल भराव की स्थिति होने पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ये भी निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण यदि किसी सम्पत्ति एवं योजना को कोई क्षति होती है तो उसका आकलन करते हुए, आंकलन प्रस्ताव तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
आज जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
मौसम विभाग की ओर से दो दिन का रेड अलर्ट को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को प्रस्तावित जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हर सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होता है। मौसम विभाग के अलर्ट और भारी वर्षा की संभावना के चलते 1 सितंबर सोमवार को होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
चेतावनी स्तर के करीब गंगा
पर्वतीय और मैदानी जिलों में हो रही लगातार वर्षा के चलते गंगा उफान पर है। रविवार शाम आठ बजे भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर 293 मीटर के करीब (292.90 मीटर) पहुंच गया। इधर गंगा में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के चलते गंगनहर को बंद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।