Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh News: एक और बागी नेता की भाजपा में वापसी, लोकसभा चुनाव से पहले योगेश राणा को मिली पार्टी की सदस्यता

    By Aysha SheikhEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 08:55 AM (IST)

    Rishikesh News लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी बागी नेताओं की घर वापसी करा रही है। अब योगेश राणा को पार्टी की सदस्यता दी गई है। निकाय चुनाव में वह टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा जिसमें वह 151 वोट के अंतर से पराजित हुए थे।

    Hero Image
    योगेश राणा को पार्टी की सदस्यता दिलाते प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े राज्य आंदोलनकारी योगेश राणा ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की है।  रविवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेश राणा पूर्व में भी भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे। वह टिहरी जिले में उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे। निकाय चुनाव में वह टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा, जिसमें वह 151 वोट के अंतर से पराजित हुए थे।

    रविवार को देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में योगेश राणा ने निर्मला उनियाल, शांति ठाकुर, सतेंद्र थलवाल आदि के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने माला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

    ये भी पढे़ं -

    UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बागी नेता को किया माफ, 27 कतार में; क्या ये है बागियों की घर वापसी की शुरुआत?

    comedy show banner
    comedy show banner