Move to Jagran APP

राप्तीगंगा एक्सप्रेस नियमित करने को करेंगे प्रयास: जीएम

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियों जोरों पर है। हरिद्वार-लक्सर रेलखंड के दोहरीकरण टिबड़ी और ज्वालापुर में अंडरपास समेत भीड़ नियंत्रण को तमाम उपाय किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 05:32 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 05:32 PM (IST)
राप्तीगंगा एक्सप्रेस नियमित करने को करेंगे प्रयास: जीएम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियों जोरों पर है। हरिद्वार-लक्सर रेलखंड के दोहरीकरण, टिबड़ी और ज्वालापुर में अंडरपास समेत भीड़ नियंत्रण को तमाम उपाय किए जा रहे हैं। राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। शारीरिक दूरी मानकों का पालन कराते हुए रेलवे कितनी ट्रेनों का संचालन कर पाएगा यह बताना फिलहाल संभव नहीं है। सबकुछ ठीक रहा तो कुंभ में मेला स्पेशल समेत 50 ट्रेनें संचालित की जा सकती है। देहरादून- गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस को नियमित करने के भी प्रयास किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड से बातचीत की जाएगी।

loksabha election banner

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कक्ष में शनिवार दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में महाप्रबंधक गंगल ने बताया कि कुंभ के तहत हरिद्वार, ज्वालापुर और आसपास के स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों को दिसंबर तक पूरा कराने का लक्ष्य है। रेलवे प्रशासन का पूरा फोकस भीड़ नियंत्रण पर है। इसके लिए स्टेशन के झंडा ग्राउंड में होल्डिग एरिया विकसित की जा रही है। सप्ताह में दो दिन संचालित देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और एक दिन देहरादून- मुजफ्फरपुर के बीच संचालित ट्रेन में सामान्य दिनों में भीड़भाड़ को चलते इसे सातों दिन चलाने संबंधी सवाल के जवाब में महाप्रबंधक ने बताया कि इस मामले को रेलवे बोर्ड में रखा जाएगा। प्रेस वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा, आरपीएफ के आइजी डॉ एसएन पांडे समेत जोन और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जौलीग्रांट अस्पताल को रेलवे पैनल में शामिल करने की मांग

हरिद्वार: नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन नरमू ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। शाखा सचिव अजय तोमर ने बताया कि वर्ष 2020-21 के जोन वर्क का टेंडर न होने के कारण आवासों की मरम्मत का कार्य रुका है। हर साल दीपावली से पूर्व जो आवास की रंगाई पुताई का कार्य होता था वह भी नहीं हुआ। कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए 150 नए आवास बनवाने, रेलवे अस्पताल में महिला चिकित्सक और नर्स की तैनाती, गेट नंबर 18 पर एफओबी को सीढ़ी वाला न बनाकर रैंप वाला बनाने, आवासों में चल रहे कार्यालयों को खाली कराने, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को रेलवे के पैनल में दोबारा शामिल करने के अलावा 15 दिन से ज्यादा मुख्यालय से बाहर ड्यूटी करने वालों को पूर्ण भत्ता दिए जाने या फिर 15 दिन से ज्यादा मुख्यालय से बाहर ड्यूटी पर न भेजने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश खन्ना आदि शामिल रहे। उरमू ने एडीएमओ के स्थानांतरण की मांग की

हरिद्वार: उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन (उरमू) ने भी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष केके सक्सेना ने गेटमैन की ड्यूटी आठ घंटे किए जाने या फिर चार घंटे का ओवरटाइम या डबल रेस्ट की सुविधा देने की मांग की। लोको पायलटों को इलेक्ट्रिकल कोर्स पास होने बाद इंडिपेंडेंट ट्रेन वर्किंग में पहले से इलेक्ट्रिक इंजन पर कार्य कर रहे अनुभवी लोको पायलटों के साथ करीब छह माह को पायलट के तौर पर कार्य देने, टिकट चेकिग स्टाफ को कुकिग, साफ पानी के आरओ और एसी की सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की। इसके अलावा मुरादाबाद मंडल के सीनियर वेलफेयर इंस्पेक्टर की रेलवे विजिलेंस की ओर से की जा रही जांच की प्रगति रिपोर्ट यूनियन को उपलब्ध कराने के साथ ही रेलवे हॉस्पिटल में तैनात एडीएमओ डॉ आशुतोष के स्थानांतरण की भी मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.