Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok sabha Election: प्रयागराज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की जनसभा, बोले- चार चरण के मतदान में इंडी गठबंधन का सूफड़ा साफ

    Updated: Sun, 19 May 2024 01:53 PM (IST)

    चार चरण में INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है और पूर्ण बहुमत प्राप्त करके तेज गति से 400 की ओर आगे बढ़ने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है। बता दें कि गृह मंत्री हेलीकाप्टर से मेजा के पांती गांव में रैली स्थल गए। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में उन्‍होंने सभा को संबोधित किया।

    Hero Image
    इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन मांगते अमित शाह। जागरण

     डिजिटज डेस्‍क, प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अब तक चार चरण का चुनाव हो चुका है। आपको चार चरण का परिणाम जानना है क्या? चार चरण में INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है और पूर्ण बहुमत प्राप्त करके तेज गति से 400 की ओर आगे बढ़ने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में इस दंपती ने खोला था डाटा इंट्री की फर्जी कंपनी, नौकरी के नाम पर युवाओं को बनाते थे निशाना, ऐसे खुली पोल

    बता दें कि गृह मंत्री दोपहर में लगभग 12 बजे प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहंचे। वहां से वह हेलीकाप्टर से मेजा के पांती गांव में रैली स्थल गए। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में उन्‍होंने सभा को संबोधित किया।