Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:08 PM (IST)
ज्वालापुर में एक 17 वर्षीय किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता 12 अगस्त को घर से 2.10 लाख रुपये और गहने लेकर गायब हो गई थी। उसने पुलिस को बताया कि समीर और उसके साथियों ने उसे रुड़की के एक होटल में ले जाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बेहोश होने पर दुष्कर्म किया।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से जाने के दौरान आरोपित के कहने पर किशोरी घर से लाखों की नकदी व जेवरात भी साथ ले गई। पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपितों की तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी 12 अगस्त को घर से गायब हुई थी। घर से कुछ जेवरात और 2.10 लाख की रकम ले गई थी। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। शाम तक किशोरी बरामद हुई।
पूछताछ में उसने बताया कि समीर निवासी भगवानपुर हाल पता अहबाबनगर के साथ उसे उसके मामा मंसूर निवासी अहबाबनगर, उसकी पत्नी और उसका पुत्र अमन ने भेजा था।
आरोप है कि समीर ने उसे रुड़की के एक होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर दे दिया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बेहोश हो गई। आरोप है कि बेहोशी की स्थिति में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।