Raksha Bandhan : बच्चों के लिए आई खास राखी ने लूटा बाजार, एक क्लिक पर फोन में दिख रहे कार्टून कैरेक्टर
Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के त्योहार को अब गिनती के ही दिन शेष रह गए हैं। रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनों ने भी उत्साह के साथ अपने भाई के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की : Raksha Bandhan 2022 : रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रंग-विरंगी और आकर्षक राखियों के स्टाल सज गए हैं। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बहनों ने भी उत्साह के साथ अपने भाई के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है।
11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022)
रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के त्योहार को अब गिनती के ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर के बाजारों में इस पर्व की रौनक दिखाई देने लगी है।
इस साल बाजारों में कई नए एवं आकर्षक डिजाइनों में सुंदर-सुंदर राखियां आई हुई हैं। जहां बड़े भाइयों के लिए धागा, कुंदन, स्लोगन वाली राखियों की भरमार है, वहीं छोटे-छोटे भाइयों के लिए कार्टून कैरेक्टर, लाइट, सीटी एवं म्यूजिक वाली राखियां बाजार में आई हुई हैं।
इसी तरह इस बार बाजार में बच्चों के लिए एक खास राखी आई है। जिसे मोबाइल से स्कैन करने पर कार्टून की फोटो मोबाइल पर नजर आएगी।
राखी को स्कैन करने पर फोन पर दिखेंगे कार्टून कैरेक्टर
- छोटे-छोटे भाइयों के लिए इस साल बाजारों में नए-नए डिजाइनों में राखियां आई हुई हैं।
- मोटू-पतलू राखी में बार कोड लगा हुआ है।
- इस बार कोड को फोन से स्कैन करने पर उसी कार्टून कैरेक्टर की फोटो मोबाइल में नजर आएगी, जिसकी कार्टून कैरेक्टर की वह राखी है।
- इनमें मोटू-पतलू, डोरेमोन, सिनचैन, स्पाइडर मैन, छुटकी आदि शामिल हैं।
- इसकी कीमत 30 रुपये है। इसके अलावा बच्चों के लिए लाइट, सीटी एवं म्यूजिक वाली राखियां भी बाजार में आई हुई हैं।
दस रुपये से लेकर 350 रुपये तक में मिल रही ये राखियां
- दुकान के स्वामी विक्रांत गर्ग ने बताया कि उनके पास दस रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कई डिजाइनों में राखियां हैं।
- स्लोगन वाली राखियां बहनों को पसंद आ रही हैं।
- ये राखियां सुंदर डिजाइन में हैं और इनमें कूल ब्रो, बिग ब्रो, स्वैग ब्रो, बाइकर्स ब्रो, बड़े भइया आदि स्लोगन लिखे हुए हैं।
- धागा और कुंदन राखी में भी सुंदर-सुंदर डिजाइन हैं।
- वहीं ब्रेसलेट एवं घड़ी राखी में ओम बना हुआ है।
- फूल के बीच में भगवान गणेश की फोटो लगी हुई है।
- भाइया-भाभी की राखी का सैट एक ही डिजाइन में मिल रहा है। इसमें रोली एवं चावल भी हैं। इसकी कीमत 120 रुपये है।
- दुकान लगाने वाले सोनू वर्मा ने बताया कि उनके पास 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं।
- इन राखियों में धागा राखी खासी पसंद की जा रही है, जिसमें बहुत सारे डिजाइन हैं।
भाइयों को राखी भेजने के लिए शुरू की खरीदारी
दुकानदार सोनू वर्मा ने बताया कि जिन बहनों ने दूसरे शहरों में अपने भाइयों को राखी भेजनी है, उन्होंने राखी की खरीदारी शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।