रुड़की में तेज बारिश के कारण रेल की रफ्तार हुई धीमी, ये दो ट्रेनें रद्द
कई दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते रुड़की स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं। मुरादाबाद रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। जम्मू-पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। दिल्ली में रेलवे ब्रिज के नुकसान से दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस रद्द हुई। यात्री एनटीईएस एप से जानकारी ले सकते हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, रुड़की । लगातार हो रही वर्षा ने रेल की रफ्तार को धीमी कर दिया है। बुधवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंची। रेलवे डिविजन मुरादाबाद प्रशासन ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया। इससे रेलयात्रियों को वर्षा में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भारी वर्षा के चलते जम्मू-पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने के बाद रुड़की से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ा है। बुधवार को रुड़की से गुजरने वाली अमृतसर जनशताब्दी (12053) दो घंटे दो मिनट देरी से रुड़की पहुंची। वहीं हरिद्वार जनशताब्दी (12054) भी अपने निर्धारित समय से एक घंटा 40 मिनट की देरी से रुड़की पहुंची।
इसके अलावा सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर (54341) भी 37 मिनट की देरी से रुड़की स्टेशन पहुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस (22458) भी 10 मिनट की देरी से रुड़की पहुंची। वहीं उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) 17 मिनट, सरयू यमुना एक्सप्रेस(14649) 28 मिनट, ऋषिकेश-गंगानगर एक्सप्रेस(14816) 13 मिनट देरी से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दिल्ली मंडल में वर्षा के चलते पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के कारण रुड़की से गुजरने वाली दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस(14303) को बुधवार में रद्द कर दिया गया। (05194) केप्टन तुषार महाजन छपरा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया। फिलहाल अन्य रेल मंडलों की सूचना के आधार पर ट्रेन का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। रेलयात्री रेलवे की अधिकृत मोबाइल एप एनटीईएस से ट्रेनों की स्थिति देख सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।