Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Dhami ने हरिद्वार में नदी महोत्सव का किया उद्घाटन, की जाएगी राज्य की विभिन्न नदियों की सफाई

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में नदी महोत्सव का उद्घाटन किया जहाँ उन्होंने राज्य की नदियों की सफाई के अभियान की शुरुआत की। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कांवड़ मेले के दौरान व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिसमें भीमगोडा से हरकी पैड़ी तक की दिक्कतों और उत्तरी हरिद्वार के अस्पतालों में डॉक्टरों की व्यवस्था शामिल है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। जागरण आर्काइव

    जासं, हरिद्वार ‌। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में 'नदी महोत्सव' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने पूजा-अर्चना की। इस अभियान के तहत राज्य की विभिन्न नदियों की सफाई की जाएगी।

    मुख्यमंत्री के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजन चल रहा है।

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वार जनपद हरिद्वार की 550 करोड़ (पांच सौ पचास करोड़ रूपये) लागत की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसमें 281 करोड़ रुपये से 100 योजनाओं का लोकार्पण एवं 269 करोड़ रुपये) की धनराशि से 7 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी नेताओं ने सीएम धामी को बताई समस्याएं

    हरिद्वार: राज्य व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने मंगलवार को सीसीआर भवन में कांवड़ मेले को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की समस्याएं उठाईं।

    ज्ञापन के माध्यम से चौटाला ने कहा कि भीमगोडा से हरकी पैड़ी तक का क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है। व्यापार करने और निवास करने वालों को हर साल कांवड़ मेले के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आवाजाही में अड़चनें आती हैं और कई बार व्यापारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार और शोषण भी होता है।

    चौटाला ने मांग रखी कि उत्तरी हरिद्वार स्थित अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ताकि आपात स्थिति में स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं को तुरंत इलाज मिल सके। बैठक में संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

    जिनमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू और भगवत अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त महामंत्री दीपक गौनियाल, युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, गोकुल सिंह रावत, मधुर अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।